![मुरादाबाद : भोजपुर के निकटपुरी कला में बच्चों के विवाद में पथराव, एक दर्जन घायल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi5W4_3Ucy9Vbv8oW6NYZHP8ARTKaqQkW4p2-ODHicV2W-2dK_jLdA9yG8KEjzCbpljcRiqqOXQTSSx745guA1na01e4nTD3mSBfliv6doEPD5Xe9sy8WIFr4JsbmIMrP2iqt0ZAnHltf4/w700/1621180146012560-0.png)
UP news
मुरादाबाद : भोजपुर के निकटपुरी कला में बच्चों के विवाद में पथराव, एक दर्जन घायल
मुरादाबाद ।भोजपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नकटपुरी कला में बच्चों बच्चों की लड़ाई को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव होने के बाद करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
भोजपुर के नकटपुरी कला मे छोटे-छोटे बच्चों को लेकर विवाद हो गया था जिसमें दोनों तरफ से पथराव के बाद मारपीट हो गई जिसमें छोटे, शमशाद, जलीस, इस्माइल, सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। जलीस की तहरीर पर नकटपुरी कला निवासी अबरार, अनवार, छोटे शमशाद, आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि दूसरी तरफ से इस्लाम पुत्र छोटे की तरफ से जलीस, इस्माइल, जमील, समीम आदि के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।