Headlines
Loading...
मुकेश खन्ना की बहन का निधन, भावुक पोस्ट कर जताया दुःख

मुकेश खन्ना की बहन का निधन, भावुक पोस्ट कर जताया दुःख

मुंबई । दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना की बड़ी बहन कमल कपूर कोरोना से जंग हार गईं। उनका दिल्ली में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी मुकेश ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। उनकी बहन के निधन से पहले मुकेश खन्ना की मौत की झूठी खबर ने लोगों को हैरानी में डाल दिया था। 

मुकेश खन्ना ने अपने सोशल पोस्ट में लिखा, 'कल घंटो मैं मेरी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा, लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है। आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया, उनके निधन से काफी मर्माहत हूं। हम सब परिवार सकते में आ गए हैं। 12 दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेस्चन से वो हार गई। पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है। सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं। अश्रुपूरित नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि।'