
Astrology
घर के मंदिर में अवश्य रखें ये वस्तुएं, ये उपाय दिलाएंगे हर समस्या से छुटकारा
ज्योतिषी । हम और आप सभी पूजा करते समय भगवान से अपनी हर भूल-चूक के लिए माफी जरूर मांगते है. क्योंकि जाने अनजाने हमसे कोई न कोइ गलती हो ही जाती है. वहीं अक्सर हमारे मन में यह ख्याल भी आता है कि कहीं पूजा के दौरान हमसे कोई गलती तो नहीं हो रही या फिर पूजा का सही तरीका और विधि क्या है? तो चलिए जानते हैं आज पूजा से जुड़ी हर बात जिससे आपको आपकी पूजा का फल मिल सके और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे.
1. घर का मंदिर हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए. इससे उत्तम फल की प्राप्ति होती है.
2. घर में लकड़ी का मंदिर रखना चाहिए. इसे शुभ माना जाता है.
3. मंदिर के आस पास कभी कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए.
4. मंदिर में हमेशा हल्के पीले और नारंगी रंगों का इस्तेमाल करें. इसके अलावा लाइटिंग भी हल्के पीले रंग की करें. मंदिर में नीले और ज्यादा गहरे रंगों का इस्तेमाल करने से बचें. इन्हें अशुभ माना जाता है
1. घर के मंदिर में हमेशा एक हल्का पीला या लाल रंग का वस्त्र बिछाकर रखें
2. मंदिर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का एक चित्र या प्रतिमा जरूर होनी चाहिए. इनके अलावा अपने इष्ट देवता का चित्र भी मंदिर में अवश्य रखें.
3. मंदिर में एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर जरूर रखा होना चहिए.
1. पूजा-पाठ या भजन-कीर्तन के दौरान कभी अपना ध्यान इधर-उधर न भटकने दें और एकाग्रता के साथ पूजा करें.
2. पूजा के लिए हमेशा साफ-सुथरे ही कपड़े पहनें. अगर मुमकिन हो तो श्वेत गुलाबी या पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें. इसे बहुत शुभ माना जाता है.
3. अगर संभव हो तो भगवान के समक्ष गाय के घी का दीपक और कलावे की बाती लगाएं.
4. जाप हमेशा लाल या पीले रंग के आसन पर बैठकर ही करें. जाप के लिए सदैव लाल चंदन या रुद्राक्ष की माला का ही लें. जाप शुरू करने से पहले भगवान गणेश या अपने इष्ट देव का ध्यान करना ना भूलें.
1. अगर परिवार में अक्सर कोई न कोई बीमार रहता है तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और हर दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने से फायदा होगा.
2. अगर घर में बिना किसी के वजह के झगड़े होंते रहते हैं तो इसके लिए आप दिन सुबह पूजा के दौरान 108 बार गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें.
3. यदि किसी परिवार में अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़े रहते हैं तो उन्हें हर दिन सुबह भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करना चाहिए.
4. जिस घर में पैसा नहीं टिकता और सदैव धन की समस्या रहती है उन्हें भगवान श्री नारायण को पीले रंग के पुष्प अर्पित करने चाहिए.
5. घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और इसके प्रवेश को रोकने के लिए मुख्य द्वार पर आम के पत्तों की बंधनवार लगाना अति शुभ माना जाता है.