
Maharashtra
National
दोबारा इस्तेमाल किए जा सकेंगे N-95 और PPE KIT, इस कंपनी ने बनाया खास सिस्टम
मुंबई. स्टार्टअप कंपनी इंद्रा वाटर ने एन95 और पीपीई किट को संक्रमण से मुक्त करने के लिए एक प्रणाली विकसित की है जिसे महाराष्ट्र और तेलंगाना के अनेक सरकारी अस्पतालों में उपयोग में लाया जा रहा है.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी (डीएसटी) विभाग ने कहा कि ‘वज्र कवच’ नाम की इस प्रणाली से पीपीई, मेडिकल और गैर-मेडिकल किट को पुन: उपयोग करने लायक बनाकर महामारी से लड़ने की लागत कम करने में मदद मिलेगी. इससे कोविड से संबंधित अत्यधिक कचरा उत्पन्न होने से भी रोका जा सकेगा और इस तरह पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी.
डीएसटी ने कहा कि इससे पीपीई किट और अधिक किफायती हो जाएगी. विभाग ने कहा कि इस उत्पाद में पीपीई किट में से विषाणुओं, जीवाणुओं आदि को 99.9 प्रतिशत प्रभाव के साथ निष्क्रिय करने के लिए उन्नत ऑक्सिडेशन, कोरोना डिस्चार्ज तथा यूवी-सी प्रकाश स्पेक्ट्रम के साथ अनेक स्तर की संक्रमण-मुक्ति की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है.