Headlines
Loading...
अभी और बदलेगा कोरोना वायरस का स्वरूप, देश में अलग-अलग समय पर आएगा पीक: एम्स निदेशक

अभी और बदलेगा कोरोना वायरस का स्वरूप, देश में अलग-अलग समय पर आएगा पीक: एम्स निदेशक

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की दूसरी लहर का पीक देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर आएगा. एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गुलेरिया ने कहा कि वायरस म्यूटेशन विकसित करेगा, यह कोरोना वायरस के विकास का हिस्सा है. गुलेरिया ने कहा कि पश्चिम भारत में जैसे कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है.

एम्स निदेशक ने कहा कि जहां तक उत्तर और मध्य भारत का सवाल है यहां भी अगले कुछ हफ्तो में नए केसों में कमी देखने को मिल सकती है. लेकिन जब देश के उत्तर पूर्व और बंगाल में नए मामलों में कमी देखने को मिलेगी तभी हम कह सकेंगे कि भारत में केस कम हो रहे हैं. यह इस माह के अंत में या फिर अगले माह की शुरुआत में हो सकता है.


सभी टीकों को पेटेंट मुक्त होना चाहिए और इसे किसी भी उत्पादक द्वारा उत्पादन किए जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

बता दें उत्तर भारत में इस समय सबसे अधिक लोग वायरस के ब्रिटिश संस्करण से संक्रमित हैं, जबकि महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में वायरस का ‘डबल म्यूटेंट’ प्रकार (वायरस की आनुवांशिकी में दोहरा बदलाव) कहर बरपा रहा है. यह जानकारी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एसीडीसी) के निदेशक सुजीत सिंह ने दी है. सुजीत सिंह ने हालांकि यह भी कहा कि सार्स कोव-2 वायरस के बी1.1.7 प्रकार (ब्रिटिश प्रकार) से देश में संक्रमित होने वाले लोगों के अनुपात में गत एक महीने में 50 प्रतिशत की कमी आई है.