Headlines
Loading...
अब घर बैठे करें कोरोना जांच, जानें कैसे काम करेगी होम टेस्ट किट और कितनी होगी कीमत ?

अब घर बैठे करें कोरोना जांच, जानें कैसे काम करेगी होम टेस्ट किट और कितनी होगी कीमत ?

नई दिल्ली । कोरोना का टेस्ट अब लोग घर में खुद भी कर सकेंगे। इसके लिए कोरोना की होम टेस्ट किट अगले तीन-चार दिनों के भीतर केमिस्ट की दुकान पर उपलब्ध होगी। यह रक्त के नमूने से होने वाला रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) है। इसमें नमूना नाक से लिया जाएगा तथा 15 मिनट के भीतर नतीजा मिलेगा।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डा. बलराम भार्गव ने कहा कि एक होम कोरोना टेस्ट किट को मंजूरी दे दी गई है तथा तीन और को मंजूरी देने की प्रक्रिया चल रही है। पहली किट तीन-चार दिनों के भीतर बाजार में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए दिशा-निर्देश भी आईसीएमआर ने जारी कर दिए हैं।


सबसे पहले लोग केमिस्ट की दुकान से किट खरीदें। उसके बाद मोबाइल से इसका ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद बताए गए निर्देशों के अनुसार टेस्ट करके उसकी तस्वीर को ऐप पर डाउनलोड करना होता है जिसके बाद नतीजा की जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि टेस्ट के आंकड़े आईसीएमआर ऐप पर पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।


अभी जो किट मंजूर हुई है, उसे पुणे की एक कंपनी मायलैब डिस्कवरी सौल्यूशन लिमिटेड कोविसेल्फ के नाम से बना रही है। किट में टेस्ट का सभी सामान और उसे इस्तेमाल करके फेंकने वाला एक बैग भी होगा। उन्होंने कहा कि किट की कीमत करीब ढाई सौ रुपये के करीब होगी। लेकिन अलग-अलग कंपनियों के दामों में अंतर भी हो सकता है।

आईसीएमआर द्वार इस बाबत जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि वही लोग टेस्ट कराएं जिनमें कोरोना जैसे लक्षण हैं या फिर वह किसी रोगी के संपर्क में आए हैं। बिना वजह टेस्ट नहीं करें। यदि रिपोर्ट पाजीटिव आती है तो वह सही मानी जाएगी। तथा इसके बात आरटीपीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं है। यदि लक्षण हैं और रिपोर्ट नेगिटिव है तो वह गलत मानी जाएगी और आरटीपीसीआर टेस्ट करना होगा।