Headlines
Loading...
पीलीभीत : दो दिन से लगातार हो रही बारिश से धनाराघाट का टूटा पुल

पीलीभीत : दो दिन से लगातार हो रही बारिश से धनाराघाट का टूटा पुल

पीलीभीत . लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से शारदा नदी में आए उफान के कारण थाना हजारा क्षेत्र में शारदा पर बना धनाराघाट का पेंटून पुल शारदा में तेज बहाव के कारण टूटने से कई दर्जनों ग्रामीण इलाकों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है। बता दें हजारा थाना क्षेत्र जिले की सीमेआ से सटे ट्रांस शारदा समेत कई ग्रामीण इलाकों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क व आवागमन इसी रास्ते से होता था जो अब शारदा में उफान आने की वजह से पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया है। सूचना पर बाढ़ खण्ड व लोक निर्माण विभाग के आला अफसरों ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर काम शुरू कर दिया है। वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला पेंटून पूल शारदा में उफान की वजह से टूट गया था जिसका काम शुरू कर दिया गया है जल्द को कार्य शुरु हो आवागमन शुरू कर दिया जाएगा