
National
Viral News
कोरोना ने पिता को छीना, चार दिन बाद मां की मौत, गरीब बेटी ने PPE किट पहन अकेले मां को दफनाया
बिहार । कोरोनावायरस से कितने परिवार तबाह हो गए और लोग किन हालातों में अपनों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं, ये दिल चीर देने वाली तस्वीरों से बयां हो रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर फिर सामने आई है.
बताया जा रहा है कि तस्वीर बिहार के अररिया जिले की है. यहां एक बेटी ने पैसों के अभाव में अपनी मृत मां को अकेले ही दफना दिया.
इस बेटी की तकलीफ इतनी है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मां की मौत से 4 दिन पहले ही इसके पिता की कोरोना से मौत हुई.
मां के अंतिम संस्कार के लिए इसके पास पैसे नहीं थे. इसने मां के शव को दफन करने का फैसला किया और ऐसा किया भी.
वायरल तस्वीर में PPE किट पहने लड़की अपनी मां का शव दफनाते दिख रही है. अपनी मां के शव के साथ ये अकेले ही थी. कोई इसका साथ देने नहीं आया.
लोग इस तस्वीर को देखकर काफी भावुक हो रहे हैं. कमेंट्स करके वे भावनाओं का इजहार कर रहे हैं.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश भर से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जिन्हें देखकर किसी के भी आंसू निकल पड़ें.