Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ : शहर को जाम से मिलेगा छुटकारा, जल्द शुरू होगा बाईपास निर्माण कार्य

प्रतापगढ़ : शहर को जाम से मिलेगा छुटकारा, जल्द शुरू होगा बाईपास निर्माण कार्य

प्रतापगढ़ । जिला मुख्यालय पर प्रयागराज-अयोध्या चलने वाली गाड़ियों की लंबी कतार सुबह से लग जाती है। जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहता है। काफी दिनों से बाईपास के निर्माण का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में था। सांसद संगम लाल गुप्ता के प्रयास से प्रस्तावित बाईपास निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 

इसके लिए शासन ने वित्तीय स्वीकृति देते हुए निर्माण के लिए 309 करोड़ 48 लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं। कार्यदायी संस्था को छह महीने के अंदर निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया है। चिलबिला ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने से शहर को हर दिन के जाम से कुछ हद तक राहत मिल गई, लेकिन अब भी भारी वाहनों के कारण शहर जाम से जूझ रहा है। वर्ष 2013 में गोड़े से निकलकर पूरे केशवराय होते हुए सुखपालनगर के महकनी मोड़ लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग में मिलने वाले बाईपास का प्रस्ताव हुआ तो लोगों में नई उम्मीद जगी थी।

 प्रस्तावित बाईपास का सर्वे होने के बाद सम्बंधित किसानों को मुआवजा भी दे दिया गया, लेकिन निर्माण शुरू होने पर असमंजस की स्थिति बरकरार रही। कई बार शहर के लोग सांसद संगमलाल गुप्ता से मिले और प्रस्तावित बाईपास का निर्माण शुरू कराने की मांग रखी। जिस पर सांसद के प्रयास से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से धन आवंटित हो गया।