
प्रयागराज । नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर गांव के समीप रविवार सुबह हाइवे पर कार पलटने से चालक की मौत हो गई। कार में सवार एक महिला घायल हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार सुबह हुई दुर्घटना में कार चालक सुरेन्द्र जीत 40 वर्ष की मौत हुई है। कार में सवार घायल महिला को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। चालक के पास मिले कागजात से पता चला है कि वह बोकारो का निवासी है। महिला के सम्बन्ध में जानकारी नहीं मिल पा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है