Headlines
Loading...
प्रयागराज : वाराणसी हाईवे मार्ग पर चालक को झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा , धू-धूकर जला लाखों का माल व ट्रक

प्रयागराज : वाराणसी हाईवे मार्ग पर चालक को झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा , धू-धूकर जला लाखों का माल व ट्रक

प्रयागराज ।  वाराणसी हाईवे पर शनिवार की सुबह 
बड़ा हादसा हो गया। शहद लादकर रुद्रपुर से पटना जा रहा ट्रक उतरांव थाना इलाके में अनियंत्रित हो गया। हाईवे के बगल नाली से टकराने से ट्रक में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद रही। हादसे का कारण ट्रक चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

ट्रक से चालक मोहम्‍मद नवी और क्‍लीनर आलम ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक से आग की भारी लपटें निकलते देख वहां आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। हाईवे पर एक तरह जाम लग गया। ट्रकों का लाइन लग गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 और उतरांव पुलिस ने तत्‍काल फायर ब्रिगेड को बुलवा लिया। मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा सके। करीब एक घंटे लगे आग में ट्रक का ऊपरी हिस्सा जलकर राख हो चुका था।