UP news
प्रयागराज : हंडिया में मतगणना के दौरान बवाल, वाराणसी मार्ग पर गाड़ियों की तोड़फोड़-पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग
प्रयागराज । हंडिया में पंचायत चुनाव के लिए रविवार से चल रही मतगणना के दौरान सोमवार को प्रयागराज के हंडिया में मामला बिगड़ गया। मतों में धांधली को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों को समझाने की कोशिश के दौरान ही स्थिति काबू से बाहर हो गई। देखते ही देखते लोगों ने बवाल शुरू कर दिया।
पहले एक दूसरे पर फिर पुलिस टीम पर पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने पहले लाठीचार्ज कर मामले को संभालने की कोशिश की। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू हुई और भीड़ बेकाबू हुई तो पुलिस ने मौके पर मौजूद एसडीएम के आदेश पर फायरिंग भी की। हालांकि इसके बाद भी बवाल शांत नहीं हुआ। आला अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर रवाना की गई है।
बता दें कि हंडिया के पांच नंबर वार्ड की प्रत्याशी अंजलि यादव के समर्थकों ने सोमवार शाम को परिणाम आने से पूर्व ही धांधली करने का आरोप लगाते हुए बवाल शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी के भतीजे बुलबुल की पत्नी नंदनी को जीताने की साजिश रची जा रही है। हल्ला मचते ही आसेपुर और जमदेशपुर गांव के लोग सड़क पर आ गए।
आज सोमवार शाम को साढ़े छह बजे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रयागराज और वाराणसी मार्ग पर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। बस का शीशा तोड़ दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया। आने जाने वाली गाड़ियों पर पथराव करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि एसडीएम अजय नारायण ने मोर्चा संभाला। इसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग करके स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की। इस सूचना पर शहर के सभी थानों की पुलिस को बुलाया गया है। पुलिस अफसर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं।