
UP news
प्रयागराज : महिला स्वास्थ्यकर्मियों से बदसलूकी करने में दो युवक भेजें गए जेल
प्रयागराज : मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर महिला स्वास्थ्यकर्मियों से बदसलूकी करने वाले युवक को जार्जटाउन पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। सात साल से कम की सजा की धारा लगने पर आरोपी का परिवार सुबह से ही थाने से जमानत पर छोड़ने की पैरवी कर रहा था लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कोविड-19 टीकाकरण केंद्र के नोडल अफसर डॉ. उत्सव सिंह ने तालाब नवल राय, बैरहना निवासी राकेश कुमार के खिलाफ शुक्रवार को जार्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि राकेश कुमार बीते शुक्रवार को टीकाकरण केंद्र पर शराब के नशे में पहुंच गया। महिला स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम से टीका की दूसरी डोज लगाने के लिए अभ्रद भाषा का प्रयोग किया। नोडल अफसर को भी उसने गाली दी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। जार्जटाउन पुलिस ने आरोपी राकेश के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।