Knowledge
'डायनासोर' के पेट से निकली इंसान की सड़ी लाश, तेज बदबू से खुला खौफनाक राज
अनोखी दास्तान: धरती पर इंसान के साथ हादसा कब और कैसे हो जाए कोई नहीं बता सकता. स्पेन के बार्सीलोन में एक शख्स की बॉडी डायनासोर की मूर्ति के पेट से निकली. पहले तो कोई समझ ही नहीं पाया कि ये शख्स डायनासोर के पेट के अंदर पहुंचा कैसे? लेकिन जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) को खंगाला गया, तब इस राज पर से पर्दा उठ गया. दरअसल, 39 साल के इस शख्स का फोन स्टैचू के अंदर गिर गया था. उसे ही निकालते हुए शख्स अंदर फंस गया और वहीँ मर गया.
बार्सिलोना के क्यूबिक बिल्डिंग (Cubic Building) के बाहर कई सालों से डायनासोर की बड़ी सी मूर्ति लगी है. इस मूर्ति से 22 मई को कॉलोनी के बाप-बेटे को तेज बदबू आई. पहले तो वो समझ नहीं पाए कि आखिर मूर्ति से इतनी तेज बदबू कैसे आ रही है. उन्होंने सफाईकर्मी से इसकी शिकायत की तो उसकी जांच की गई, तब अंदर से डेड बॉडी निकाली गई. ये बॉडी कॉलोनी में ही रहने वाले 39 साल के एक शख्स की थी, जो बीते दो दिन से लापता था.
शख्स दो दिन से गायब था. उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की गई थी. लोकल मीडिया के अनुसार शख्स डायनासोर की मूर्ति के अंदर गिरे अपने मोबाइल को उठाने के लिए अंदर घुसा था. लेकिन वो अंदर ही कैद हो गया. मूर्ति के पेट में उसका दम घुट गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जहां मौत की असली वजह सामने आएगी.
ये मूर्ति कॉलोनी की बिल्डिंग के बाहर शो के लिए रखी गई थी. मूर्ति के ऊपर कोई क्रैक नहीं पाया गया. ऐसे में ये तय है कि शख्स अपने मोबाइल को उठाने के लिए मूर्ति के पैर के जरिये अंदर गया था. लेकिन बाहर रास्ता उसे नहीं मिला. लाश मिलने के बाद कॉलोनी में डर का माहौल है. साथ ही लोगों ने ये डायनासोर की मूर्ति भी वहां से हटवा दी. ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा ना हो पाए.