Headlines
Loading...
सोनभद्र : घंटो के इंतजार के बीच शुरू हुई मतगणना, कर्मियों के सुस्ती से हुई परेशानी

सोनभद्र : घंटो के इंतजार के बीच शुरू हुई मतगणना, कर्मियों के सुस्ती से हुई परेशानी

सोनभद्र । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जिले में स्थित सभी 10 मतगणना केंद्रों पर देरी से शुरू हुई। कहीं आधे घंटे देरी हुई तो कुछ स्थानों पर एक से दो घंटे बाद मतगणना शुरू हुई। देरी की वजह से उम्मीदवार, एजेंट व उनके समर्थकों में बेचैनी रही और तमाम लोगों ने मतगणना कर्मियों की सुस्ती पर विरोध भी जताया।

राबर्ट्सगंज ब्लाक में जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य, प्रधान व ग्राम पंचायत पदों की गिनती लोढ़ी स्थित पालिटेक्निक कालेज में प्रात: आट बजे से होनी थी लेकिन तैयारी पूरी न होने के कारण यहां डेढ़ घंटे देर से मतगणना प्रात: साढ़े नौ बजे शुरू हुई। चतरा ब्लाक की मतगणना राजकीय माडल स्कूल रामगढ़ में आधे घंटे देरी से सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई। 

नगवां ब्लाक कार्यालय में प्रात: नौ व कोन ब्लाक की मतगणना मुहिद्दीनपुर गांव में स्थित सुग्रीव साव रामनरेश गुप्त महाविद्यालय में प्रात: आठ बजे की बजाय दो घंटे देरी से प्रात: 10 बजे शुरू हुई। करमा ब्लाक की मतगणना जनसेवा इंटर कालेज फुलवारी में 9.45 बजे, म्योरपुर ब्लाक की मतगणना श्री राम डिग्री कालेज म्योरपुर में साढ़े नौ बजे व बभनी ब्लाक की मतगणना ब्लाक कार्यालय में मतगणना 8.45 बजे शुरू हो सुकी है। घोरावल ब्लाक की मतगणना नन्हकू राम महाविद्यालय मुड़िलाडीह में प्रात: नौ बजे व चोपन ब्लाक की मतगणना तय समय से एक घंटे देरी से शुरू हुई।