Headlines
Loading...
सुलतानपुर :  घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़, पुलिस ने दुकानदार पर दर्ज किया मुक़दमा

सुलतानपुर : घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़, पुलिस ने दुकानदार पर दर्ज किया मुक़दमा


सुलतानपुर । जिले में लॉकडाउन का फायदा गैस का कारोबार करने वाले लोग भी उठाने में पीछे है। कादीपुर में पुलिस की सूचना पर पूर्ति विभाग की टीम ने एक दुकान से 20 घरेलू सिलेंडर बरामद किया। इसका कोई कागजा नहीं मिलने पर दुकानदार के खिलाफ गैस की कालाबाजारी का मुकदमा डीएम के आदेश पर दर्ज कराया गया है। 

कादीपुर कस्बे में पुलिस की सूचना पर उपजिलाधिकारी कादीपुर के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक शिवकुमार मिश्र व पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर ने मामले की जांच की। दुकानदार प्रकाश नारायण शुक्ल की दुकान से 20 भरे घरेलू गैस सिलिण्डर रूप से बरामद हुए। जिसका कागज मौक़े पर नहीं मिला। पूर्ति विभाग की जांच रिपोर्ट पर डीएम ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। पूर्ति निरीक्षक शिवकुमार मिश्र ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक सुनील दिवाकर की ओर से दुकानदार के खिलाफ गैस की कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।