Headlines
Loading...
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत का Twitter अकाउंट सस्पेंड, जानें वजह...

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत का Twitter अकाउंट सस्पेंड, जानें वजह...

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का Twitter अकाउंट आज मंगलवार 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, कंगना रनौत अक्सर अपनी बयान-बाज़ी के चलते सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। बंगान चुनाव परिणाम के बाद से ही वह लगातार ममता बनर्जी व बंगाल हिंसा को लेकर ट्वीट कर रही थीं। यही नहीं उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बंगाल हिस्सा से संबंधित कई टिप्पणियां की थी। माना जा रहा है कि कंगना के इन्हीं ट्विट्स व वीडियो के चलते उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया है।

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी व बंगाल हिंसा को लेकर ट्वीट कर रही थीं, जिसमें उन्होंने कई अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था।

कंगना रनौता ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था, “This is horrible... we need super gundai to kill gundai... she is like an unleashed monster, to tame her Modi ji please show your Virat roop from early 2000's .... #PresidentRuleInBengal” यही नहीं उन्होंने ट्विटर पर वीडियो भी पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने ट्विटर के सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने जैसे नियमों का उल्लंघन किया था। इन पोस्ट व वीडियो के बाद ट्विटर यूज़र्स ने न केवल कंगना को बल्कि ट्विटर को भी आड़े हाथों लिया और कंगना का अकाउंट बंद करने की मांग की।


गौरतलब है कि कुछ समय पहले कंगना ने ट्विटर तक की आलोचना ज़ोरो पर की थी। कंगना का आरोप था कि ट्विटर उनके ट्विट्स को डिलीट कर रहा है। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर छोड़कर KooApp अपनाने की बात कही थी।  

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड किया गया हो। इससे पहले कंगना रनौत ने Amazon Prime Video की सीरीज़ 'ताड़व' के खिलाफ ट्विटर पर काफी कुछ लिखा था। जिसके बाद उनका अकाउंट बंद किया गया था।