bizarre news hindi
facts about kangaroo rat
Hindi knowledge
Knowledge
दुनिया का वो अनोखा जीव, जिसे जिंदा रहने के लिए नहीं पड़ती पानी की जरूरत
अनोखी दास्तान : कुदरत की बनाई गई ये दुनिया काफी अजीब है. यहां मौजूद कुछ ऐसे जीव है जिनकी विशेषता जान हर कोई दंग रह जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जिंदगीभर बिना पानी पिए भी जिंदा रह सकता है. इसके अलावा बिना कुछ खाए कई सालों तक जिंदा रह सकते हैं!
जी हां हम जिस जीव के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम ‘कंगारू रैट’ यह जीव उत्तरी अमेरिका के रेगिस्तानों में पाए जाते हैं. इसकी टांगें और पूंछ आस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले कंगारू से मिलती-जुलती है. इसके साथ यह जीव कंगारू की तरह लंबी-लंबी छलांगे मारने के लिए माहिर है. रेगिस्तान में उगने वाले कैक्टस के पौधों को आसानी से कूदकर पार कर सकता है.
इस जीव के गाल बाहर की ओर थैलियों होती हैं, जिसमें ये अपने खाने का सामान लाता है. फिर इसे अपने बिलों में इकट्ठा करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये जीव बिना पानी पिए अपना जीवन गुजार सकता है. अब आपको मन में ये सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि भला कोई जीव कैसे बगैर पानी पीये जिंदा रह सकता है.
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि रेगिस्तान में वही जीव जंतु और पेड़-पौधे बचे रहते हैं, जिन्हें कम पानी की जरूरत होती है. ऐसे में इस चूहे को पानी की बहुत कम जरूरत होती है या नहीं होती है. ये अपनी पानी की जरूरत को रेगिस्तान में उगने वाले पेड़-पौधों की जड़ों को खाकर पूरी कर लेता है. पेड़-पौधों में की जड़ों में कुछ ना कुछ नमी जरूर होती है.
इसके साथ ही जीव का गुर्दा इतना मजबूत और अच्छा काम करने वाला होता है कि वो इस नमी से ही शरीर के पानी की जरूरत को पूरा कर लेता है. पानी की यही नमी उसको जिंदा रखने के लिए काफी होती है. लेकिन इसके शरीर में पानी की मात्रा ज्यादा होने के कारण दूसरे जानवर इसे खा जाते हैं. ये बहुत तेजी से भाग सकता है.
इसकी पूंछ 20 सेमीमीटर की होती है और शरीर करीब पूरी लंबाई करीब 38 सेंटीमीटर होती है. इसके आगे के पैर छोटे, सिर बड़ा और आंखें छोटी होती हैं. ये एक सेकेंड में 06 मीटर की दूरी पार कर लेता है. ये अपने दुश्मनों से बचने के लिए भागते समय खूब तेजी दिखाता है. लंबी पूंछ का इस्तेमाल लगाने और हवा में दिशा बदलने के लिए करता है. कंगारू रैट छलागें मारते हुए चलते हैं और इनकी छलांगे इतनी सही होती हैं कि बड़ी छलांग भी लगा लेते हैं.