UP news
UP : हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 मई से, सीटों की बुकिंग शुरू
गोरखपुर । रेलवे प्रशासन हैदराबाद में फंसे पूर्वांचल के प्रवासियों को लाने के लिए 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 मई से करेगा। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड ने महाराष्ट्र और गुजरात आदि के विभिन्न स्टेशनों से पूर्वोत्तर रेलवे के रूट पर चलने वाली करीब 28 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिये हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 07, 14, 21 एवं 28 मई को हैदराबाद से रात 09:05 बजे करेगा। यह ट्रेन हैदराबाद से रवाना होकर सिकंदराबाद, नागपुर और कानपुर सेंट्रल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 09, 16, 23 एवं 30 मई को सुबह 08:30 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल, नागपुर और सिकंदराबाद के रास्ते दूसरे दिन अपराह्न 03:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। अप-डाउन की दोनों स्पेशल ट्रेनों के लिए सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि अप-डाउन दोनों तरफ की स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
इन तिथियों में चलेगी बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 09073 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब बांद्रा से 09, 12 और 13 मई को किया जाएगा। इसी तरह से वापसी में 09074 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर से 11, 14 एवं 15 मई को किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए महाराष्ट्र और गुजरात से गोरखपुर की तरफ आने वाली करीब 28 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं।
गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस में लगेगा एक और एसी कोच उन्होंने बताया कि 05005/05006 गोरखपुर- देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस और 05001/05002 मुजफ्फरपुर- देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 07 मई से एक और एसी कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए 02597/02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 11 मई से तथा 02587/02588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 10 मई से रेक का संयोजन बदल जाएगा।