UP news
UP : गावों में 10 लाख मेडिकल किट भेजेगी कांग्रेस, हर ब्लॉक के लिए जारी करेगी हेल्पलाइन नंबर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमेटी अब गावों में 10 लाख मेडिकल किट भेजने जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में सेवा सत्याग्रह की शुरुआत की थी और अब उसी सेवा सत्याग्रह की दूसरी कड़ी में प्रदेश के 58,000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में तकरीबन 10 लाख मेडिकल किट कांग्रेस भेजेगी. पार्टी की तैयारी है कि यूपी के हर एक ब्लॉक में तकरीबन 800 मेडिकल किट भेजी जाए. इसमे कोरोना के मरीजों को दी जाने वाली सभी आवश्यक दवाएं मौजूद हैं.
ये किट उन मरीजों को दी जाएगी जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. दरअसल, कोरोना संक्रमण गांव अब गांवों में ज्यादा दिख रहा है और ऐसे में वहां दवाइयों की किल्लत की बात भी सामने आ रही है. ऐसे में अब कांग्रेस ने प्रदेश के गांव में दवाई की किल्लत दूर करने का बीड़ा उठाया है. हर ब्लॉक के लिए कांग्रेस पार्टी अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी जिस पर लोग फोन करके दवा की मांग कर सकते हैं. यहां चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे जो मरीज को दवा से जुड़ा परामर्श भी देंगे.
आज प्रदेश कार्यालय पर इसकी शुरुआत की गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का कहना है कि इसके साथ ही साथ यूपी के प्रत्येक जिले में कांग्रेस पार्टी 28000 लीटर सैनिटाइजर भी भेजेगी. यह जो मेडिकल किट तैयार की गई है इसमें सबसे आगे प्रियंका गांधी की तस्वीर लगाई गई है और इसके अलावा हर दवा का विवरण भी दिया गया है.