Headlines
Loading...
UP : 12 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए हर जिले में बनेगा स्पेशल बूथ- CM योगी

UP : 12 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए हर जिले में बनेगा स्पेशल बूथ- CM योगी

लखनऊ- सरकार 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के अभिभावकों को टीका लगवाकर सुरक्षा कवच प्रदान करेगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अभिभावक स्पेशल बूथ स्थापित किए जाएंगे. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही. मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर कोरोना वैक्सीनेशन लेकर उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन रक्षा कवच है.

उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना के थर्ड वेब में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे होंगे. इस आशंका के मद्देनजर 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीनेट करते हुए उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करने का फैसला किया गया है. इसके लिए ऐसे अभिभावकों का टीकाकरण प्राथमिकता पर करने के लिए हर जिले में ‘अभिभावक स्पेशल’ बूथ स्थापित किए जाएं.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए सभी जिलों में अलग से बूथ स्थापित किए जाएं. अध्यापकों के टीकाकरण काम को भी आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में कई अन्य वैक्सीन की उपलब्धता संभावित है. वैक्सीन की उपलब्धता के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. यह प्रयास किया जाए कि अधिक से अधिक वैक्सीन निर्माता कंपनियां इसमें शामिल हो. इसके लिए कंपनियों के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया जाए.