
UP news
UP : जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल , 125 पुलिस कर्मी इधर से उधर
इटावा । पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। इटावा जिले मे कानून व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमान पर पुलिस कर्मियो के तबादले किए गए हैं। एसएसपी डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि कानून व्यवस्था के लिहाज से बढपुरा थाना प्रभारी सोगेंद्र सिंह को पछायगांव को भेजा है जबकि पछायगांव मे तैनात मुकेश बाबू चैहान को बढपुरा थाना प्रभारी बनाया गया है।
करीब 25 सब इंस्पेक्टरो की भी तैनाती विभिन्न थानो मे कराई गई है। इनमे बढपुरा थाने की उदी चैकी है जहॉ पर जसवंतनगर मे तैनात एसएसआई विनोद कुमार यादव को चैकी प्रभारी पोस्ट किया गया है। बकेवर कस्बा प्रभारी विश्वनाथ मिश्रा को सहसो इलाके की विंडवाकंला चैकी प्रभारी बनाया गया है वहीं विंडवाकंला चैकी प्रभारी ओमप्रकाश को बकेवर थाने मे तैनात दी गई है। सिविल लाइन इलाके की राजा का बाग चौकी प्रभारी मिलन सिरोही को सैफई थाने की हवाई पटटी चैकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा 100 पुलिसकर्मियो के अलावा हेड कांस्टेबलों की तैनाती इटावा के विभिन्न थानो मे तैनाती की गई है।