
लखनऊ l सड़कों पर बिना मॉस्क के निकले 1536 लोगों का आज चालान हुआ। कोविड-19 के संकट के बीच भी लोग सड़क पर निकलने से नहीं मान रहे और जान हथेली पर ले लिया है। सड़क पर बिना मॉस्क के निकले लोगों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने 09 चालान काटा। वही विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा बिना मॉस्क में किये गये 1527 चालान किये गए। पुलिस कमिश्नरेट के थानों से आज शहरी क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे, इस सुरक्षा का कारण अलविदा की नमाज था। इस दौरान पूर्ण रूप से प्रतिबंध के बावजूद सड़क पर वाहन दौड़ आते और घूमते हुए लोगों को पुलिस द्वारा रोका गया।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाकर छोड़ा। वही मॉस्क ना पहनने वालों के विरुद्ध चालान किया। शहर में आने वाले रास्तों पर मुस्तैदी से तैनात यातायात पुलिस ने मॉस्क के अतिरिक्त भी चालान काटे। इसमें हेलमेट नहीं पहनने वालों के विरूद्ध 96 चालान, तीन सवारी में घूम रहे लोगों के विरुद्ध 03 चालान, चार पहिया में सीट बेल्ट न पहनने पर 18 चालान, बिना लाइसेन्स के वाहन चलाने वालों के 21 चालान, बिना प्रदूषण सर्टिफेकिट के 03 चालान और इसी प्रकार अन्य चालान भी काटे गए।