Headlines
Loading...
UP ;  20 मई से बंटेगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना का राशन

UP ; 20 मई से बंटेगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना का राशन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना में 20 मई से राशन दिया जाएगा। वहीं नियमित वितरण 17 मई तक चलेगा। इस संबंध में खाद्य व रसद आयुक्त मनीष चौहान ने सभी जिलाधिकारियों व जिलापूर्ति अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि इस अवधि में आधार आधारित वितरण होगा। मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पहले की तरह 14 मई ही रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पीएमजीकेएवाई के तहत आवंटित खाद्यान्न उचित दर विक्रेताओं के यहां 19 मई, 2021 तक भेजा जाएगा।