
UP news
UP : इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस मुख्तार अहमद का कोरोना से निधन, बीते 24 घंटे में 298 मरीजों की गई जान
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मुख्तार अहमद का रविवार को कोरोना से निधन हो गया। उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। जस्टिस मुख्तार अहमद ने 18 फरवरी 2015 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडिशनल जज की शपथ ली थी। वहीं, 16 जनवरी 2017 को उन्होंने स्थाई न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को वे रिटायर हुए थे।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 28,076 नए केस मिले तो 298 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच विशेषज्ञों का दावा है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर का पीक आ चुका है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वितीय ने कहा कि शनिवार को 24 घंटे में 28,076 संक्रमित मिले, जो 24 अप्रैल को मिले 37,944 से करीब 10 हजार कम हैं। एक्टिव केस की संख्या भी 2.5 लाख हो गई है। जब पीक पर कोरोना था, तब एक्टिव केस 3.1 लाख थे।