Headlines
Loading...
UP : जन्म लेते ही कोरोना ने जकड़ा लेकिन 5 दिन में ही नवजात बच्ची ने वायरस को हराया

UP : जन्म लेते ही कोरोना ने जकड़ा लेकिन 5 दिन में ही नवजात बच्ची ने वायरस को हराया

चंदौली । कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. लाखों लोग अबतक इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. लेकिन इसी बीच बिहार के पटना से राहत भरी खबर सामने आ रही है, जहां एक नवजात बच्ची ने केवल 5 दिनों में ही कोरोना को मात दे दी है. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव मां ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया था.

बच्ची जब गर्भ से बाहर आई तो वह भी संक्रमण की चपेट में आ गई. लेकिन महज 5 दिनों में ही बच्ची ने इस खतरनाक वायरस को हरा दिया. हालांकि, जानकारी के अनुसार, मां अभी निगेटिव नहीं हो पाई है. उनका पटना AIIMS में इलाज चल रहा है.


 मुगलसराय के आनंद शर्मा की पत्नी संगीता शर्मा गर्भवती थीं. मायके वालों की इच्छा थी कि डिलीवरी डिलीवरी पटना में ही हो. गर्भ जब 8 माह का हुआ तो संगीता को खांसी, सर्दी हो गई. ऑक्सीजन लेवल तेजी से गिरने लगा. मां से ही बच्चे को भी ऑक्सीजन मिलती है.

ऐसे में मां और बेटी दोनों की जान पर खतरा बढ़ने लगा. तब तक संगीता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी. उन्हें पटना AIIMS लाया गया. संगीता की जान बचाने के लिए डिलीवरी कराने की सलाह डाक्टर्स ने दी.


संगीता की बेटी को माना जा रहा था कि वह कोरोना पॉजिटिव नहीं होगी, लेकिन एक दिन की बच्ची की रिपोर्ट हैरान कर देने वाली थी. वह भी कोरोना पॉजिटिव निकली.

इसके बाद पटना AIIMS ने बच्ची का रजिस्ट्रेशन कराया और 1 मई को उसे कोविड केयर यूनिट में विशेष निगरानी में रखा. लेकिन उसने सिर्फ 5 दिन में ही वायरस को हरा दिया.