
UP news
UP : केसरी न्यूज़ की ग्राउंड सर्वे को राज्य सरकार ने लगाया मुहर , एसीएस श्री सहगल ने कहा कि कोरोना की जांच के लिए ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाएगी टीम
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केसरी न्यूज़ की पूर्वांचल ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट को मुहर लगा दी। ACS सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि कोरोना की जांच के लिए टीम ग्रामीण इलाकों में घर-घर जा रही हैं।
अब तक 48 लाख 63 हज़ार 298 लोगों के घर टीम पहुंच चुकी है। इनमें 68 हज़ार 1 सौ 9 लोगों में कोरोना के मामूली लक्षण पाए गए। श्री सहगल ने चीफ़ एडिटर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के बताया कि इन सभी को दवाइयां दे दी गई हैं। वहीं केसरी न्यूज़ ( KESHARI NEWS24 ) टीम को इस ग्राउंड सर्वे की पहल की सराहना करते हुए कहा कि केसरी न्यूज़ टीम जिस तरह इस सर्वे को किया है । वह पूरी टीम बधाई के पात्र हैं ।