Headlines
Loading...
UP : इलाहाबाद हाईकोर्ट का कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समय से पहले ग्रीष्मावकाश घोषित

UP : इलाहाबाद हाईकोर्ट का कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समय से पहले ग्रीष्मावकाश घोषित

प्रयागराज । कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट, इसकी लखनऊ खंडपीठ, जिला न्यायालयों और अधीनस्थ अदालतों में इस वर्ष ग्रीष्मावकाश प्रीपोंड कर दिया गया है। महानिबंधक की अधिसूचना के मुताबिक हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने इस वर्ष के ग्रीष्मकालीन अवकाश को संशोधित करते हुए 10 मई से चार जून तक कर दिया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से 30 जून की बजाय 10 मई से चार जून तक रहेगा। इसी के अनुसार न्यायालयों का कैलेन्डर भी संशोधित कर दिया गया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गत एक मई को एक्टिंग चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए इस वर्ष गर्मियों की छुट्टियां प्रीपोंड करने का आग्रह किया था।