Headlines
Loading...
UP : आपदा काल में चुनावी रणनीति बनाने में लगी है भाजपा सरकार: अखिलेश यादव

UP : आपदा काल में चुनावी रणनीति बनाने में लगी है भाजपा सरकार: अखिलेश यादव

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि आपदा काल में भाजपा सरकार चुनावी रणनीति बनाने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में भाजपा सरकार की प्रशासनिक अक्षमता और घोर लापरवाही के चलते न तो इलाज ठीक से हो पा रहा है और न ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो रहा है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण और फंगस से मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों तो हालात बद से बदतर हैं ही, राजधानी और दूसरे शहरों ममें भी जीवनरक्षक दवाओं और इंजेक्शन के अभाव में मरीज तड़प रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावे करते हुए घूम रहे हैं, घर में लगी आग उन्हें दिख नहीं रही है.

अखिलेश यादव ने का कि मुख्यमंत्री आश्वासन भर दे रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि फाइलों में ही राहत बंट रही है. घरेलू अर्थव्यवस्था को भाजपा की गलत नीतियों ने बिगाड़ दिया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी लखनऊ में लोग घर चलाने के लिए गहने गिरवी रख रहे हैं. इलाज के महंगे खर्च ने भी लोगों की कमर तोड़ दी है. 

इससे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरों पर कहा कि मुख्यमंत्री ये बात समझ लें कि जब उनकी सरकार ने कोई काम ही नहीं किया है तो उनके दौरों से पीड़ितों को कौन-सी सुविधा मिल जाएगी? अखिलेश यादव ने कहा कि उनके दौरों से संक्रमितों की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी हाजिरी में लगने से परेशान जरूर होना पड़ता है.