Headlines
Loading...
UP : मुख्यमंत्री योगी ने आदि गुरु शंकराचार्य व सूरदास को जयंती पर याद किया

UP : मुख्यमंत्री योगी ने आदि गुरु शंकराचार्य व सूरदास को जयंती पर याद किया

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आदि गुरु शंकराचार्य व सूरदास को उनकी जयंती पर याद किया। ट्वीट करके योगी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के अनन्य उपासक, भारत की महान संत परंपरा के प्रतीक, हिन्दी साहित्य जगत के सूर्य, वात्सल्य रस के सम्राट एवं महाकवि श्रद्धेय सूरदास जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। वहीं, आदि शंकराचार्य को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अद्वैत वेदांत के प्रणेता, महान आध्यात्मिक गुरु, चार मठों की स्थापना कर सनातन संस्कृति को सूत्रबद्ध किया। शास्त्र मंथन के अमृत से वैदिक चेतना को जागृत किया। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय हिंदी साहित्य के भक्तिकाल में अपनी कृष्ण भक्ति और वात्सल्य रस से अमिट छाप छोड़ने वाले महान कवि संत सूरदास जयंती पर देश एवं प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं। 

उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदयनाराण दीक्षित ने कहा कि वात्सल्य रस से भरपूर भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला का जैसा मनोहारी वर्णन सूरदास ने अपनी रचनाओं में किया वह अपने आप में अद्वितीय है।