
UP news
UP : सीएम योगी आदित्यनाथ का आज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से करेगें संवाद
लखनऊ । गांव की राजनीति की पहली पायदान माने जाने वाले ग्राम प्रधानों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को संवाद करेंगे। प्रदेश में दो मई के परिणाम आने के बाद बीती 25 व 26 मई को शपथ लेने वाले 36,728 ग्राम प्रधानों को सीएम योगी आदित्यनाथ आज वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इसमें से दस से वह संवाद भी करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्राम प्रधानों से आज वर्चुअल संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वह उनको कोरोना वायरस संक्रमण से बने हालात पर काबू करने का मंत्र देंगे। मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर बाद 3:30 बजे अपने सरकारी आवास से ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान वह प्रधानों को कोरोना महामारी से बने हालात काबू करने का मंत्र भी देंगे। मेरा गांव कोरोना मुक्त जैसा संकल्प भी दिलाया जाएगा। वह दस ग्राम प्रधानों से संवाद भी करेंगे। इन दस में शिवपुर ब्लॉक के बदरहाकला की नवनिर्वाचित प्रधान स्वप्नल सिंह और लखीमपुर के मसानखंभ के शिवचरन भी शामिल हैं।
अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गांवों में विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रधानों से ऑनलाइन वार्ता करेंगे। सभी निर्वाचित प्रधानों को संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लिंक, आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनके जिलाधिकारियों व पंचायतराज अधिकारियों को सौंपी गई है। प्रत्येक प्रधान के साथ पंचायतीराज विभाग का एक कर्मचारी या अधिकारी मौजूद रहेगा।