Headlines
Loading...
UP : चक्रवाती तूफान यास का यात्रा पर असर, नीलांचल समेत कई ट्रेनें रद्द

UP : चक्रवाती तूफान यास का यात्रा पर असर, नीलांचल समेत कई ट्रेनें रद्द

लखनऊ. बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान यास के खतरे की संभावना को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. इनमें भुवनेश्वर समेत कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनें शामिल है. इन ट्रेनों को 25 से 27 मई के बीच अलग-अलग तारीख पर निरस्त किया गया है. इनमें 25 मई से आनंद विहार से चलकर लखनऊ होते हुए पूरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस और गोरखपुर से चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल रहेंगी.

इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की कमी के चलते बिहार की दो ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है. इनमें दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल और राजगीर-नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल वाया लखनऊ ट्रेनें शामिल है.

• ट्रेन नंबर 03020 काठगोदाम से हावड़ा 25 मई को चलने वाली

• ट्रेन नंबर 03019 हावड़ा से काठगोदाम 26 मई को चलने वाली

• ट्रेन नंबर 02319 कोलकाता से आगरा कैंट 26 मई को चलने वाली

• ट्रेन नंबर 03167 कोलकाता से आगरा कैंट 27 मई को चलने वाली


• ट्रेन नंबर 03257 दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल 27 मई को रद्द

• ट्रेन नंबर 03258 आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर 28 मई को रद्द

• ट्रेन नंबर 03391 राजगीर से आनंद विहार टर्मिनल 27 मई को रद्द

• ट्रेन नंबर 03392 नई दिल्ली से राजगीर 28 मई को रद्द