Headlines
Loading...
वाराणसी  : सीएम योगी बस कुछ देर में बीएचयू में बने DRDO अस्‍पताल का लेंगे जायजा , बीएचयू गेस्ट हाउस हुए रवाना

वाराणसी : सीएम योगी बस कुछ देर में बीएचयू में बने DRDO अस्‍पताल का लेंगे जायजा , बीएचयू गेस्ट हाउस हुए रवाना

वाराणसी ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर दोपहर 1:25 बजे बीएचयू हेलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे बीएचयू गेस्ट हाउस की ओर रवाना हो गए। इस दौरान दो बजे तक उनका समय आरक्षित रखा गया है जबकि दोपहर दो बजे के बाद गेस्ट हाउस बीएचयू से स्पोर्ट्स कांप्‍लेक्‍स वह रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर 2:05 से 2:25 तक डीआरडीओ के द्वारा बनाए गए अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।

वहीं दोपहर 2:25 बजे बीएचयू स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बाद बीएचयू सभागार में वह कार से पहुंचेंगे और वाराणसी जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ दोपहर ढाई बजे से चार बजे तक वह बैठक करेंगे इसके अलावा वाराणसी मंडल के अन्य जिलों के अधिकारियों से वर्चुअल माध्‍यम से बात करेंगे। 

सुबह मुख्‍यमंत्री के आगमन से पूर्व दो कंटेनर आक्‍सीजन भी डीआरडीओ अस्‍पताल में पहुंचाया गया है। उम्‍मीद है कि अस्‍पताल का ट्रायल सीएम के सामने करके अधिकारी भी सीएम को पूरी तरह संतुष्‍ट करके रवाना करना चाहेंगे।