Headlines
UP: डीएसपी आनंद कुमार सिंह का कोरोना से निधन, लखनऊ के अस्पताल में थे भर्ती।

UP: डीएसपी आनंद कुमार सिंह का कोरोना से निधन, लखनऊ के अस्पताल में थे भर्ती।


लखनऊ। कोरोना वायरस की दूसरी लहर कई लोगों का काल बनती नजर आ रही है। शुक्रवार की रात को डीएसपी आनंद कुमार सिंह का भी कोरोना से निधन हो गया. कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण वे लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती थे। वाराणसी में आनंद कुमार सिंह दशाश्वमेध, सिगरा व जैतपुरा आदि थानों के इंचार्ज रहे है। वे मऊ, गोरखपुर जीआरपी में तैनात रह चुके है। जिसके बाद उनका ट्रांसफर अयोध्या में हुआ था।

डीएसपी आनंद कुमार सिंह नाटी इमली, भरत मिलाप मैदान के निवासी थे। जांच के दौरान उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था। जहां शुक्रवार की रात को वे कोरोना से अपनी जिदंगी की जंग हार गए। बता दें कि डीएसपी आनंद कुमार के भाई वीके सिंह पुलिस के सीओ पद पर तैनात रह चुके है। जो की अब रिटायर हो चुके है।

आँकड़ों के अनुसार बीते शु्क्रवार को वाराणसी में 1,568 नए केस आए है। जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 15,454 हो गई है। वहीं 1,996 लोग बीते दिन इस वायरस से रिकवर हुए है। जिन्हें मिलाकर कुल 51,393 संक्रमित मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है
पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के चलते 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जिन्हें मिलाकर अब तक 659 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

Related Articles