
गाजियाबाद । कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ऑक्सीजन की मांग बढ़ गयी है। इस बीच धन उगाही में डुबे लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी कर रहे हैं। शुक्रवार देर रात को पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 638 सिलेंडर बरामद हुए हैं जबकि कालाबाजारी कराने वाला फैक्टरी मालिक फरार हो गया।
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना लिंक रोड क्षेत्र अंतर्गत साइट 4, बी-30 औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री है। जहां पर भारी मात्रा में कालाबाजारी के लिए छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर जमा किए जा रहे थे।
और यहीं से ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जाती है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, तो मौके पर रोहताश नगर शाहदरा दिल्ली का रहने वाले समीर उर्फ सलीम पुत्र लईक अहमद गिरफ्तार कर लिया। फैक्ट्री में 638 छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद हुए हैं।
पूछताछ में समीर ने बताया कि वह जय गोपाल इंटरप्राइजेज के कर्मचारी हैं और वह अपने मालिक जय गोपाल मेहता के कहने पर छोटा सिलेंडर 10हजार में और बड़ा सिलेंडर 30हजार रुपये में बेचता है। यानी निर्धारित मूल्य से 2 से 3 गुना अधिक दामों पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेचे जाते हैं। उन्होंने बताया कि अभी मुख्य आरोपी जय गोपाल मेहता फरार है। जिसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा