UP news
यूपी : प्रेमी युगल के परिजनों ने शादी से किया इंकार तो अभिभावक बन पुलिस टीम ने कराई शादी
शाहजहांपुर । भले ही पुलिस को लेकर हमारे बीच एक नकारात्मक छवि बनी हुई है। लेकिन कई बार इस वर्दी के पिछे इनका एक मानवीय रूप भी देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है शाहजहांपुर जिले से, जहां एक प्रेमी युगल के परिजनों ने जब शादी करवाने से इंकार कर दिया तो पुलिसकर्मी ही वर वधु के परिजन बन गए और थाने में ही उनकी शादी कराई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने नवविवाहित जोड़े को तोहफे और आशीर्वाद देकर विदा किया।
जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के पुवायां के छावनी का है। छावनी के निवासी राम भरोसे की छोटी बेटी अंजलि का विवाह उनकी बड़ी बेटी के देवर प्रदीप से होने वाला था। दोनो एक दूसरे से प्रेम करते थे। पारिवारिक विवाद के कारण अचानक अंजलि के पिता ने रिश्ता तोड़ दिया। इस बात पर नाराज होकर अंजलि अपने मंगेतर के घर चली गई। इस मामले में राम भरोसे अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे।
लड़का और लड़की पक्ष थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों की बातों को सुनने के बाद विवाद सुलझाने को कोशिश की और दोनों पक्षों को शादी के लिए तैयार भी कर लिया। लेकिन अंजलि ने अपने घर वापस जाने से इनकार कर दिया। मामला शांत करने के लिए पुलिस ने लड़की पक्ष से सहमति ली और फिर जोड़े की शादी करा दी। थाने में ही बने मंदिर में ही पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी संपन्न हुए । पुलिसकर्मी ही इस दौरान वर वधु के माता पिता बने। शादी के बाद पुलिसकर्मियों ने युगल को उपहार भी दिए।