UP news
UP : टोकन से मिलेगा मुफ्त राशन, कल से मई के पहले चरण की होगी शुरुआत
लखनऊ । यूपी में बुधवार से अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं के वितरण का पहला चरण शुरू होगा। यह वितरण 14 मई तक चलेगा। खाद्य व रसद आयुक्त मनीष चौहान ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक वस्तुओं का वितरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि उचित दर की दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि एक दुकान पर एक समय में पांच से अधिक उपभोक्ता न रहे।
उन्होंने केसरी न्यूज़ 24 के प्रमुख संवाददाता एन. के. यादव को बताया कि जिलाधिकारियों व जिला पूर्ति अधिकारियों को उचित दर विक्रेतावार अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलो खाद्यान्न ( 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) वितरित किया जाएगा। गेहूं दो रुपए और चावल तीन रुपए प्रतिकिलो दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ई पॉस से वितरण के समय हर दुकान पर सैनिटाइजर, साबुन, पानी की व्यवस्था की जाए। जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं बाप माप निरीक्षकों द्वारा संयुक्त टीम गठित कर इसकी जांच भी जाए जाए। अपर आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण पांच किलो प्रति यूनिट के अनुसार मई माह के दूसरे वितरण चक्र में कराया जाएगा जिसकी तारीख अलग से निर्धारित होगी।