Headlines
Loading...
UP : ताउते तूफान का असर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

UP : ताउते तूफान का असर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

लखनऊ. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार सुबह से ही पश्चिम यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने भी कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. बुधवार को मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है. इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी और कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश 20 मई को भी जारी रहेगी. 19 मई की बारिश का मानसून से पहले की सबसे भारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.