Headlines
Loading...
UP Panchayat Chunav Result Live: सभी जनपदों में दूसरे दिन भी जारी है मतगणना, निर्वाचित घोषित प्रत्याशियों की जिलेवार देखें पूरी लिस्ट

UP Panchayat Chunav Result Live: सभी जनपदों में दूसरे दिन भी जारी है मतगणना, निर्वाचित घोषित प्रत्याशियों की जिलेवार देखें पूरी लिस्ट


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी है। आज दोपहर तक सभी नतीजे आने की संभावना है। मतदान केंद्रों पर अभी भी भीड़ जमा है। सामाजिक दूरी का उल्लंघन भी हो रहा है।



अलीगढ़ जिला पंचायत सदस्य पदों की मतगणना 30 घंटे बाद भी पूरी नहीं हुई है। दोपहर दो बजे तक प्रशासनिक स्तर पर इसके नतीजे घोषित नहीं हुए हैं। सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने आरोप लगाया है कि कुछ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए परिणाम घोषित करने में अनावश्यक देरी की जा रही है। इससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका बढ़ गई है। वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक निवार्चन अधिकारी कौशल कुमार का कहना था कि सभी 12 मतगणना स्थलों के आरओ एआरओ के माध्यम से परिणाम मिलने के बाद ही उसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। 
 

पथरा के मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा के मतगणना में परिणाम आया तो सबकीं आंखें नम हो गईं। जीते हुए प्रत्याशी के पक्ष में जैसे जैसे मतपत्रों की संख्या बढ़ रही थी, वैसे ही समर्थक सिसक रहे थे। वजह ये थी कि जिस प्रत्याशी को जीत मिली, वे बीमारी के कारण चार दिन पहले ही दम तोड़ चुके थे। इस मौके पर जीतने और हारने वाले सभी लोगोंं के चेहरे लटक गए। मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा के लिए प्रधान पद के प्रत्याशी रहे राजेश चौधरी उर्फ गुड्डू  की मौत मतगणना से चार दिन पहले ही हो गई। दो मई को मतगणना में जो परिणाम आया, उसमें प्रथम स्थान पर मृतक राजेश चौधरी का ही नाम सामने आया। 


सरैया विशुनपुरा-- आशना
तोफापुर-  सपाली
पूरनपट्टी--  राजेश
बभनपुरा--  बसंत कुमार
सिंहवार--   मरजादी
मिल्कोपुर--   अमृत सिंह
अईली--      रामफेर
सरैया नं 2--   मालती
डूबकियां--   सजीव सिंह
तातेपुर--    गीता देवी
मुरीदपुर--   तुफानी
उमरहां--  उदल पटेल
मढ़नी--   जयनरायन
पहड़िया--   अनीता
अल्लोपुर--    संजय
सोनबरसा--     प्रमोद
अमरपट्टी--        बेचू
नरपतपुर--    ओमप्रकाश
चांदपुर--       संतारा देवी
परनापुर--      विजय कुमार


जौनपुर में पत्नी की जीत के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी। दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे रहे। रूठों को मनाने और उनका समर्थन पाने के लिए क्या कुछ नहीं किया। जनता ने बड़ी जीत के रूप में आशीर्वाद भी दिया, लेकिन पत्नी के जीत की यह खुशी देखने से पहले ही उनकी सांस थम गई। मामला केराकत ब्लॉक के भौरा गांव का है।


इटावा जिले में जसवंतनगर ग्राम पंचायत नंगला सलेदी से विजय प्रत्याशी भवन देवी ने रश्मि को 70 वोट से हराया। वहीं जिले में जसवंतनगर ग्राम पंचायत मीरकपुर पुठिया से विजय प्रत्याशी वेदपाल सिंह ने नरेंद्र यादव को 419 वोट से हराया।



जिला पंचायत वार्ड नंबर 15 की मतगणना समाप्त हो गई है। यहां 1126 वोटों से राजीव रंजन चौधरी की माता सरोज देवी विजयी घोषित हो चुकी है।

जिला पंचायत वार्ड नंबर 42 से समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी अवध नारायण यादव विजयी।

जिला पंचायत वार्ड नंबर 37 से नारद मुनि यादव की पत्नी उर्मिला देवी चुनाव जीत गई।

जिला पंचायत वार्ड नंबर 54 से जिला पंचायत प्रत्याशी बिट्टू राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र सिंह को 555 वोटों पराजित कर दिया।

जिला पंचायत वार्ड नंबर 56 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार शुक्ला अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनय कुमार सिंह बिन्नू से करीब 700 मतों से चुनाव जीत गए हैं।

जिला पंचायत वार्ड नंबर 59 से ईश्वर मणि ओझा चुनाव जीत गए हैं।

जिला पंचायत वार्ड नंबर 18 से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रेनू निषाद पुत्रबधू रामदास निषाद निर्वाचित हुई।

जिला पंचायत वार्ड नंबर 56 कांटे की टक्कर में निर्दलीय प्रत्याशी जिज्ञासा सिंह पत्नी विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह को भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार  शुक्ला ने 692 वोट से शिकस्त दी।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 51 से जिला पंचायत के प्रत्याशी डॉ. प्रभुनाथ सोनकर (पूर्व चिकित्सा अधिकारी बांसगांव) जीत गए हैं।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 58 से जिला पंचायत के भाजपा प्रत्याशी विशाल ध्वज सिंह विजयी हुए हैं।


पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज़ अहमद के बाद उनकी पुत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुकैया आरिफ का भी निधन। बरेली के एक निजी अस्पताल में हुई मौत, कई दिन से ऑक्सीजन पर थीं, प्लाज्मा की जरूरत थी, इस बार भी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रही थीं।


जिला पंचायत के 52 वार्ड के परिणाम अभी तक पूरी तरह से जारी नहीं किए जा सके हैं। स्थिति यह है कि सोमवार दोपहर डेढ़ बजे तक जिला पंचायत के केवल तीन वार्डों के परिणाम ही जारी किए गए हैं। जिला पंचायत चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर व सिटी मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह के मुताबिक अभी तक अरनिया प्रथम वार्ड 29 पर संदीप कुमार, अरनिया द्वितीय वार्ड 30 पर सवेश कुमारी उर्फ सर्वेश कुमारी और अरनिया तृतीय वार्ड 31 पर अंकित कुमार को विजयी घोषित किया गया है। जिसके बाद तीनों विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने के लिए आरओ ने जिला कार्यालय बुलाया है।


औरैया जिले में सहार द्वितीय से बसपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य अंकुल यादव 6681 मत पाकर जीते। भाजपा समर्थित प्रत्याशी गिर्जाशंकर राजपूत को 5230 वोट मिले।


सहारनपुर जिला पंचायत सदस्य पदों पर भाजपा के कई प्रत्याशी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। इनमें वार्ड 1, 2, 3, 4, 19, 25, 28, 29, 31, 33, 35 और वार्ड 44 पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जिनमें वार्ड 7, 8, 10, 16, 22, 23 और वार्ड 39 पर बढ़त बनाए हुए हैं।
 


बांदा में जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर-30 बिसंडा चतुर्थ से बसपा समर्थित प्रत्याशी शिवकरण दिनकर 5629 मत पाकर जीते। उन्होंने निकटतम सपा समर्थित पुष्पा दिवाकर को 1369 मतों से हराया।


कानपुर के सरसौल विकास खंड क्षेत्र में जिला पंचायत की चार सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं। सिकठिया से भाजपा समर्थित कमलेश निषाद ने निर्दलीय अखिलेश सिंह को हराया। सरसौल से सपा समर्थित मीना वर्मा ने भाजपा की सरोजनी देवी को हराया। नर्वल सीट में सपा के मनोज यादव विजयी रहे। पाली भोगीपुर में भाजपा के रवि राज वर्मा जीते।


कुशीनगर पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य के दूसरे दिन पडरौना ब्लॉक में निर्वाचित हुए कई उम्मीदवारों को जीत के बाद प्रमाण पत्र समय से नहीं मिलने पर उम्मीदवारों ने मतगणना स्थल पर ही बवाल काटा। इस दौरान मौजूद पुलिस के जवानों ने उम्मीदवारों को गणना स्थल के बाहर किया। इस दौरान मठिया रायपुर के निर्वाचित प्रत्याशी देवेंद्र गुप्ता, शामपुर हतवा से सुमन देवी के अलावा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचित घोषित प्रत्याशी हीरा समेत कई लोग शामिल रहे।


1- रामवती, माँगरु
2- चंदन शर्मा, मढाभोज
3- रामवती, नगला सलेम
4- मनोज यादव, थरौरा
5- किशन लाल, कोकना खुर्द
6- राधेश्याम, धनौली
7- अशोक कुमार, नगला मौजी
8- श्यामवीर, उधैना
9- सतेंद्र कुमार, नगला बैरु
10 - रसीद खान, आरती
11- मंजू देवी, सिखरा
12- निरमा देवी, बहादुरपुर देवकरन
13- ऊषा देवी, रुदायल
14- मुनेश देवी, रसगवां
15- रामसेवक, हसनपुर बारू
16- मिथलेश, वीरनगर
17- मानदेवी, बहरदोई
18 मुन्नेशी, लोधई
19- शिव कुमार, बुढाइच
20- धर्मपाल, सहपऊ देहात
21- ओम प्रकाश, नगला दली
22- प्रीति सिंह, बढार
23- श्याम सुंदर, गढ़ी एवरन
24- सर्वेश कुमार, खेरिया
25- सुजाता सिंह, रामपुर
26- बृजेश कुमार, कुकरगवां
27- बृजवाला शर्मा, चौबारा
28- ओमवीर, नगला बिहारी
29- कविता देवी, कोकना कला
30- श्याम सिंह, दौहई
31- सुरेश चंद्र, धाधऊ
32- रजनी देवी, राजनगर
33- कमलेश देवी, खोंडा
34- मंजू देवी, रसीदपुर
35- राजेश कुमारी, परसौरा
36- गुड़िया देवी, सलेमपुर
37- इब्राहिम, चमरपुरा
38- गिर्राज, गुतहरा
39- राजकुमारी, मढापिथु
40- तिवेन्द्र कुमार, बावली
41- बवीता गौतम, सल्हेपुर चंदवारा
42- गायत्री, समदपुर
43- हीरालाल, पीहुरा
44- बच्चू सिंह, उघई
45- गीता देवी, सुल्तानपुर
46- हेमलता, शेरपुर
47- अशोक कुमार, महरारा
48- महेश कुमारी, मानिकपुर
49- अनिता, इंसौदा
50- दीपक त्यागी, फतेहउल्लापुर
51- हरेन्द्र कुमार, मकनपुर