Headlines
Loading...
UP Panchayat Chunav Results LIVE : प्रदेश के जनपदों में वोटों की गिनती हुईं शुरू, 3 बजे दोपहर तक नतीजों की उम्मीद

UP Panchayat Chunav Results LIVE : प्रदेश के जनपदों में वोटों की गिनती हुईं शुरू, 3 बजे दोपहर तक नतीजों की उम्मीद

लखनऊ. चार चरणों में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है. प्रदेश के 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतों की गिनती शुरू होगी. पंचायत चुनाव के लिए मतगणना 36-72 घंटे तक चलेगी. उम्मीद के मुताबिक रविवार देर रात से नतीजे आने शुरू होंगे. मतगणना के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. आठ कम्पनी सीआरपीएफ, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कम्पनी पीएसी लगाई गई है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक कोई भी प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नहीं निकाल सकेगा. विजय जुलूस को रोकने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस को होगी.




इटावा: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई के ग्राम प्रधान की मतगणना पर है हर किसी की निगाह. मुलायम परिवार ने रामफल बाल्मीकि पर लगाया है दाव. महिला विनीता के कारण हुआ है चुनाव. 50 सालो से इस गांव में प्रधान पद के उम्मीदवार के लिए नहीं हुआ था मतदान.



कन्नौज . सुबह 8 बजे से शुरू हुई 10 केंद्रों पर मतगणना. प्रत्याशियों और उनके एजेंट तीन टेस्ट के बाद पा सकेंगे इंट्री. थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर व एंटीजन टेस्ट के बाद ही होगी इंट्री. विजय जुलूस निकालने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा. 499 प्रधान, 676 बीडीसी व 28 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए गिनती शुरू.

बस्ती . पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती शुरू. कोविड 19 गाइड लाइन की उड़ाई जा रही जम कर धज्जियां. जिले के 1185 गांवों में बनेगी गांव की सरकार. 8083 प्रधान, 5777 बीडीसी और 763 जिला पंचायत सदस्य मैदान में थे .

उन्नाव .  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू. 16 ब्लॉक मुख्यालय पर की जा रही है मतगणना. जिला प्रशासन की व्यवस्था फेल , उड़ रही कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां. सफीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर हो रही मतगणना केंद्र पर गेट के बाहर एजेंट की लगी कतार. दो गज की दूरी बनी मजाक , पुलिस कर्मी बने मूकदर्शक. 1029 ग्राम प्रधान, 1283 बीडीसी, 12902 ग्राम पंचायत सदस्य, 51 जिला पंचायत सदस्यों के भाग्य का होगा फैसला.

बुलंदशहर .  शुरू हुई पंचायत चुनाव की काउंटिंग। ब्लाक वार की जा रही वोटों की गिनती। जिले में ब्लाकों की संख्या है 16. जिला पंचायत सदस्य पद की गिनती जिला मुख्यालय के डीएवी इंटर कालेज में हुई शुरू। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग शुरू हुई ।

अमेठी ।  सुबह 8 बजे से सभी 13 ब्लाकों पर शुरू हुई मतगणना. थर्मल स्कैनिंग,पल्स ऑक्सीमीटर से जांच के बाद ही प्रत्याशियों और एजेंटों को मिल रहा है प्रवेश. मतगणना कक्ष में जाने के लिए कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते बड़ी संख्या में प्रत्याशी और उनके एजेंटों की गेट के बाहर लगी भीड़. कोरोना संक्रमण को देखते हुए विजय जुलूस निकालने वालों पर दर्ज होगी FIR. 682 प्रधान, बीडीसी व 36 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए गिनती शुरु.


अयोध्या: मतगणना केंद्रों पर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां. प्रत्याशियों के एजेंट की भारी भीड़. मतगणना केंद्र के अंदर जाते समय नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन. गुरु नानक डिग्री कॉलेज मतगणना केंद्र पर नहीं हो रहा पालन. मसोधा ब्लॉक की मतगणना हो रही है गुरु नानक डिग्री कॉलेज में गिनती ।