
UP news
UP Panchayat Election Results 2021 : सख्त कर्फ्यू में आज होगी यूपी पंचायत चुनाव की काउंटिंग, तैयारिंया पूरी
UP Panchayat Election 2021 Results : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल के बीच शुरू होगी। मतगणना शांति और पारदर्शी तरीके से हो सके, इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतगणना में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आठ कम्पनी सीआरपीएफ, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कम्पनी पीएसी लगाई गई है।
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की 8 कंपनी, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल और 67 कम्पनी पीएसी की लगाई गई है। जिलों की पुलिस इस पर नजर रखेगी कि कोई भी विजय जुलूस न निकलने पाए। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मतगणना स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। हर केन्द्र पर मेडिकल हेल्थ डेस्क, स्वास्थ्य कर्मी और आवश्यक दवाइयां मिलेंगी।
यूपी-112 के वाहनों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाई को मतगणना से पहले व बाद में राजनैतिक गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना में ऐसे किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है जिसे कोरोना संक्रमण हो। मतगणना केन्द्र की मजबूत बैरिकेडिंग सुरक्षा की दृष्टि से लगाई जाएगी।
मतगणना स्थल पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था रहे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि हर मतगणना स्थल के बाहर रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था रहे। स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित कराए। मतगणना, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही सम्पन्न हो। सभी जिलों के लिए शासन स्तर से एक-एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नामित किया जाए।