UP news
UP : ऑक्सीजन सिलेंडर व कॉन्संट्रेटर की कालाबाजारी करते रंगेहाथ आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद । पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर व कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार गैस सिलेंडर,पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एक कार बरामद की है। पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य कवि नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अजनारा एनक्लेव चंदा नगर निवासी अंकित जैन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व एक कार बरामद हुई है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर रहा था।
इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने बुराड़ी दिल्ली निवासी लोकेश गुप्ता व जहांगीरपुरी दिल्ली निवासी मनीष को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से चार ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए हैं। उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह लोग कोरोना काल में लोगों की परेशानी को देखते हुए 20 से पच्चीस हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे थे।