
UP news
UP : गंगा में बहती लाश मामले में बोले सेवानिवृत्त आईएएस, 'ये यूपी मॉडल की पोल खोलने का इनाम'
लखनऊ । नदी में शवों को फोटो वायरल करने पर सेवानिवृत्त आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ उन्नाव सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गयी है। इस मामले में सेवानिवृत्त आईएएस ने पलटवार कर अपने ट्वीट में लिखा है कि ये ‘यूपी मॉडल’ की पोल खोलने का इनाम है। अपने ट्वीट में कहा है कि आज उनके खिलाफ उन्नाव की सदर कोतवाली में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
योगी जी ने दो दिन में लगातार दो ‘मुक़दमे’ तोहफ़े में दिए हैं। कहा कि उन्नाव पुलिस का कहना है की ‘तैरती लाशों’ पर मेरे द्वारा किया गया ट्वीट भ्रामक है। 'क्या उन्नाव में कोई लाशें नहीं तैर रही ? क्या मुझ पर मुकदमा कर देने से सच बदल जाएगा ?। कहा कि मां गंगा में तैरते दो हजार शवों पर सरकार का जवाब एफआईआर हैं। मां गंगा भी तुम्हें माफ नहीं करेंगी याद रखना।