
UP news
UP : योगी सरकार जल्द दस हज़ार कैदियों को करेगी पैरोल पर रिहा, सूची हो रहीं तैयार
लखनऊ. कोरोना की दूसरी लहर 'भयानक' बनी हुई है. तमाम सख्ती के बावजूद संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच जेलों की स्थिति के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने जेलों से कैदियों की संख्या घटाने का आदेश दिया है. इस कड़ी में योगी सरकार जेलों में बंद 10 हजार कैदियों को जल्द रिहा कर सकती है. जल्द ही चरणबद्ध तरीके से इन कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जाएगा. गौरतलब है कि यूपी में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ गया है. शहरों के साथ साथ अब गांवों में भी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.
यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि जेलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले ही इसकी तैयारी की जा रही थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उसका पालन कराया जा रहा है. डीजी जेल के मुताबिक कैदियों की सूची तैयार की जा रही है. मंगलवार शाम इसकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस सिलसिले में अंतिम फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि जेलों में कैदियों के संक्रमित होने और कुछ कैदियों के मरने की खबरों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. जिसके बाद से जेलों में कोरोना की मार के बाद सुप्रीम कोर्ट कैदियों को जमानत पर रिहा करने पर विचार कर रहा था.