Headlines
Loading...
भारत से यात्राओं को चार मई से प्रतिबंधित करेगा अमेरिका, जानें किन और देशों ने लगाया प्रतिबंध

भारत से यात्राओं को चार मई से प्रतिबंधित करेगा अमेरिका, जानें किन और देशों ने लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली । भारत में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए अमेरिका भारत से आने वाले लोगों पर मंगलवार चार मई से प्रतिबंध लगाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ओर से दी गई।व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने सेंटर्स फार डिसीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन की सलाह पर यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और कई तरह के वायरस के कई वैरिएंट प्रसारित होने की बात को ध्यान में रखते हुए यह नीति लागू की जा रही है। कनाडा, ब्रिटेन, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, कुवैत, ओमान, हांगकांग, सिंगापुर जैसे एक दर्जन देशों ने भारत से आने जाने वाली उड़ानों पर पहले से ही रोक लगा रखी है। इसके अलावा कई देश ऐसे भी हैं जिन्होंने भारत की उड़ानों पर अब तक बैन नहीं लगाया है।

पिछले दिनों आस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से आने जाने वाली सभी उड़ानों को भी 15 मई, 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया है। इससे पहले नीदरलैंड ने कहा है कि वह भारत से आने वाली सभी यात्री उड़ानों को निलंबित कर रहा है। इस बीच, चीन ने भारत के लिए कार्गो विमानों की सेवाएं भी रद कर दी हैं।


यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के कई देशों में भारत से उड़ानों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। भारत में कोरोना प्रभावित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केन्या, दक्षिण अफ्रीका, फिलीफींस समेत कई देशों में भारत से उड़ानों को रोकने की मांग की जा रही है। ऐसे में आने वाले वक्त में कई अन्य देश ये कदम उठा सकते हैं।