Headlines
Loading...
वाराणसी : संपूर्णानंद और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच होगा करार, स्लेट एप के ज़रिए होगी ऑनलाइन क्लासेज़

वाराणसी : संपूर्णानंद और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच होगा करार, स्लेट एप के ज़रिए होगी ऑनलाइन क्लासेज़

वाराणसी: ऑनलाइन क्लासेज़ को ध्यान में रखते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता होगा. इस समझौते के तहत लखनऊ यूनिवर्सिटी के तैयार किए गए एप स्लेट के ज़रिए छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं होंगी. इस एप के माध्यम से क्लास में उनकी मौजूदगी की भी निगरानी होगी.

जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन शैक्षणिक समझौते के तहत स्लेट यानि स्ट्रैटेजनिक लर्निंग ऐप्लिकेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेटिव एजुकेशन का प्रयोग होगा. स्लेट को नई शिक्षा नीति के निर्देशों का पालन करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है.

स्लेट के बारे में लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षित शिक्षक वाराणसी आएंगे और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. इस एप के ज़रिए छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज़ होंगी, साथ ही ऑनलाइन टेस्ट भी कराया जाएगा. इस एप के माध्यम से विद्यार्थी अपना एसाइनमेंट पूरा करके जमा भी कर सकेंगे. एक कक्षा में विद्यार्थियों के जुड़ने के लिए कोई निश्चित संख्या नहीं है.

स्लेट के जरिए छात्रों की कक्षा में उपस्थिति की निगरानी भी होगी. स्लेट का उपयोग लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल पर आसानी से हो सकेगा. इस एप पर भारत और अन्य देशों के विद्यार्थी सम्पूर्ण वेद शास्त्रों का अध्ययन आसानी से कर सकेंगे.