Headlines
Loading...
वाराणसी : पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड पहुंचे भाजपा विधायक, कोरोना मरीजों का जाना हाल

वाराणसी : पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड पहुंचे भाजपा विधायक, कोरोना मरीजों का जाना हाल

वाराणसी । कैंट क्षेत्र से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कोविड वार्ड में भर्ती रोगियों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया। साथ ही अस्पताल द्वारा प्रदत्त चिकित्सा व्यवस्था, उपकरणों एवं उपचार की सुविधाओं की जानकारी ली।

विधायक ने कोविड रोगियों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह रोग अवश्य एक महामारी है, लेकिन आप लोगो को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप लोग अपना मनोबल ऊंचा रखें, कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार दी जाने वाली दवा समय पर लीजिए। आप सभी जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगे। हम सब लोग पूरी तरह आप लोगो के साथ हैं। अगर आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तो तुरंत यहां के अटेंडेंट को जानकारी दीजिए, आपकी समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा।

इस दौरान विधायक ने कोविड वार्ड में मौजूज चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाया। विधायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सभी जनसेवक, स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों के साथ हैं और यह लड़ाई कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी जाएगी। वहां उपस्थित एक चिकित्सक ने विधायक से कहा कि पहली बार कोई जनसेवक पीपीई किट पहनकर वार्ड में गया है। आज आपके आने से हम सभी का उत्साह बढ़ा है।

बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले ही विधायक के प्रयास से ही इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण रिकॉर्ड समय मे कराया गया था। जिससे इस अस्पताल में भी अलग से कोविड वार्ड बनाकर कोरोना पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई जा रही है।