UP news
वाराणसी : चिरईगांव ब्लाक के सीएचसी और पीएससी जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
वाराणसी . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर जाएंगे। यहां पर वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही कोरोना संक्रमित परिवार से मिलने की संभावना को देखते हुए भी तैयारी की गई है। उनके दौरे से पहले सोमवार को सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैयारियां दिनभर होती रही। मुख्य विकास अधिकारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंंचकर दिशा-निर्देश देते रहे। परिसर में साफ-सफाई, मरम्मत करने के साथ खराब सामानों को दुरुस्त किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री के विशेष सुरक्षा अधिकारी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
दोपहर में पीएचसी चिरईगांव पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने गंदगी मिलने पर पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डा. अमित कुमार सिंह को सख्त हिदायत देते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। शौचालय, हैंडवास बेसिन, दवा वितरण कक्ष, कोरोना वैक्सीनेशन स्थल सहित चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। कहा कि वैक्सीनेशन स्थल पर पंजीकरण से इंजेक्शन लगाने तक व्यवस्थित दिखे। मौके पर तैनात चिकित्सक को वैक्सीन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। यही व्यवस्था अन्य पटलों पर भी होनी चाहिए।
सीडीओ ने प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव को सफाई में सहयोग हेतु 20 सफाईकर्मियों को पीएचसी पर लगाने का निर्देश दिया। सीडीओ कोरोना पाॅजिटिव रहे बरियासनपुर गांव के एक परिवार के घर गए। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव एक परिवार से मिल सकते हैं। गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।
वहीं, सीएचसी नरपतपुर पर भी तैयारियों जोरों पर रहा। निरीक्षण करने एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर,डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी साथ रहे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा पीएचसी चिरईगांव का दोपहर तीन बजे निरीक्षण किया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से पीएचसी चिरईगांव और ब्लाक कार्यालय चिरईगांव के सामने से गंदगी हटाने एवं गड्ढा पाटने का कार्य कराया जा रहा था।