UP news
वाराणसी : एक क्लिक में मिलेंगी अपराधियों की जन्म कुंडली, पुलिस ने बनाया मोबाइल एप
वाराणसी: अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने नए तरीके से तैयारी शुरू कर दी है. अब वाराणसी पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए हाईटेक तकनीकी का इस्तेमाल करेंगी. इससे अपराध करके गायब हो जाने लोगों की पहचान हो सकेगी. साथ ही उनपर कार्रवाई करके सलाखों के पीछे डाला जाएगा. इसके लिए वाराणसी पुलिस एक एप की तैयारी कर रही है जहां एक क्लिक पर अपराधियों की जन्म कुंडली मिल सकेंगी.
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के बताया, पुलिस अब बदमाशों को पकड़ने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करेगी. उन्हें बताया कि एप्स के माध्यम से इन अपराधियों पर खास नजर रखी जाएगी, जिन्होंने पिछले कुछ बर्षों अपराध की दुनिया में कदम रखा है. ये ऐसे लोगों है जो पैसे के लिए किसी की हत्या या लुटपाट कर लेते है. कमिश्नर सतीश ने बताया, कि इस योजाना का आरम्भ तीन चरणों में होगा. इसके पहले चरण में दस्तक के तहत अपराधियों के घर तक पहुंचकर उन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर कागजी कार्रवाई पूरी की जाएगी. जबकि दूसरे में अपराधी की चरण पहचान की जाएगी. इसके बाद तीसरे चरण में पुलिस की अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा, कि जल्द ही एप बना लिया जाएगा इसके बाद इसे गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा. पुलिसकर्मी एप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने फोन में चला सकते है. सबसे पहले इसकी सूचना जिले के प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी को सूची भेजी जा रही है. इस अधिकारियों को 15 दिनों के अन्दर अपराधियों का सत्यापन करना होगा. इसमें पिछले 5 वर्षों का रिकार्ड रखा जाएगा. इसमें अपराधियों का नवीनतम फोटो भी अपलोड किया जाएगा. जिससे रास्ते में कही भी अपराधियों की पहचान हो सके. यह सत्यापन मंगलवार से शुरू किया जा रहा है.