Headlines
Loading...
वाराणसी : बहलोलपुर में सिलेंडर रिसाव से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

वाराणसी : बहलोलपुर में सिलेंडर रिसाव से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

वाराणसी : जिले के बहलोलपुर गांव में गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण एक घर में आग लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग सिलेंडर के रेगुलेटर से रिसाव होने के कारण लगी. घटना बुधवार सुबह की है. आग लगने के बाद मची चीख पुकार के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

बताया जा रहा है कि घटना के समय घर के मेन गेट में ताला लगा था. इस वजह से आग को कबू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और धुओं से भर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी.

जानकारी के मुताबिक, कमरे में रखे अनाज समेत आलमारी में रखे सामान, ढ़ाई लाख कैश, सोने-चांदी और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. आग बुझाने के दौरान चार लोगों के आग में झुलसने से घायल होने की खबर है. घायल 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मकान मालिक मुकुंद लाल के मुताबिक इस अगलगी की घटना में 10 लाख का नुकसान हुआ है.